Cg khabar- एकलव्य विद्यालय सोनाखान में सफाई कर वृक्षारोपण

अरविंद मिश्रा

बलौदाबाजार

एकलव्य आवासीय विद्यालय सोनाखान में शनिवार क़ो एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण एवं सफाई अभियान चलाया गया। एसडीएम आर. आर. दुबे सहित अधिकारी- कर्मचारी, शिक्षकों एवं स्कूली बच्चों ने पौधरोपण किया। इसके साथ ही स्कूल परिसर क़ी साफ-सफाई के लिए श्रमदान किया गया।

एसडीएम दुबे ने स्कूल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। उन्होने बच्चों के कक्षा में उनसे संवाद किया और पढ़ाई क़ी जानकारी ली। उन्होंने बच्चों क़ो कई महत्वपूर्ण जानकारी भी साझा किये। इस दौरान उन्होने बच्चों क़ो अपना पूरा ध्यान पढ़ाई में लगाने तथा लक्ष्य तय कर आगे बढ़ने क़ी समजाईश दिये।

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा सोनाखान में एकलव्य आवासीय विद्यालय संचालित है । यहां अनुसूचित जनजाति के बच्चों को कक्षा 6वीं से 12 वीं तक निःशुल्क आवासीय शिक्षा दी जाती है।

आपको यह भी बता दे कि पिछले दिनों स्कूल में अव्यवस्था से नाराज छात्र छात्राओं ने पैदल कलेक्टर से मिलने निकल पड़े थे जिसके बाद प्रशासन अब लगातार वहाँ की व्यवस्था पर निगरानी रख रहा है और इसी क्रम में एसडीएम आर आर दुबे ने स्कूल का औचक निरीक्षण कर छात्र छात्राओं से बातचीत कर वहाँ वृक्षारोपण किया और महत्व समझाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *