CG NEWS-बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले, इसके लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ कर रही कार्य: कौशल्या साय

शा. उ. मा. वि. बगिया में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय इस विद्यालय में कर चुके हैं अध्ययन


जशपुर(दिपेश रोहिला)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बगिया में आज संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कौशल्या साय नेकिया। कार्यक्रम में छात्रों ने स्वागत गीत गाकर सभी अतिथियों का अभिनंदन किया। अतिथियों ने नवप्रवेशी बच्चों को पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर एवं मुँह मीठा कराकर स्वागत किया और सभी का उत्साहवर्धन करने के साथ शुभकामनाएं भी दी।

अतिथियों द्वारा बच्चों को गणवेश प्रदान किया गया साथ ही सरस्वती साईकल योजना के तहत छात्राओं को साईकिल का वितरण भी किया। इस अवसर पर कौशल्या साय ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने लोगों से बच्चों को प्राथमिकता के साथ विद्यालय भेजने, साफ-सफाई का ध्यान रखने, समय का सदुपयोग करने की अपील की साथ ही शिक्षकों को भी प्रेरित किया कि वे निष्ठा और समर्पण के साथ बच्चों को बेहतर शिक्षण वातावरण प्रदान करें। शिक्षा समिति के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने भी अपने संबोधन में छात्रों को जीवन में शिक्षा का महत्व के बारे में बताते हुए लक्ष्य प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में वन विभाग द्वारा चरण पादुका का वितरण भी किया गया।

इस दौरान हीरामती पैंकरा , जनपद उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता,बीडीसी अटल बिहारी, सरपंच राजकुमारी साय, एवं शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रामजीत साय, रेंजर प्रभावती चौहान, रवि यादव, प्रभारी प्राचार्य कौशिक, शिक्षकगण, अभिभावक और अन्य लोग मौजूद रहे। आभार प्रदर्शन विकासखंड शिक्षा अधिकारी गोपाल राम द्वारा किया गया। संचालन धनवंत यादव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *