:रमेश गुप्ता:
रायपुर: नाबालिग लड़की के साथ अवैध शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में पुलिस ने 28 वर्षीय शेख शाहरूख को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने पिछले एक साल से नाबालिग को शादी का झूठा दावा कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे।
मामले की प्रमुख जानकारी
– आरोपी: शेख शाहरूख (28 वर्ष), पिता- शेख कादर, निवासी- ईदगाहभाठा (मुस्लिम हॉल के पीछे), थाना आजाद चौक क्षेत्र
– आरोप: POCSO एक्ट की धारा 6 और छत्तीसगढ़ लोक सुरक्षा अधिनियम की धारा 64(2)(m) के तहत मामला दर्ज
– गिरफ्तारी: 08 जुलाई 2025 को की गई, 09 जुलाई को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

पुलिस की कार्रवाई: थाना आजाद चौक पुलिस ने शिकायत मिलते ही त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पिछले एक साल से नाबालिग के साथ अवैध संबंध बनाए थे और शादी का झूठा बहाना बनाया था।