:दुर्गानाथ देवांगन:
कोण्डागांव। जिले के आईटीआई संस्थानों में कार्यरत सुरक्षा गार्डों ने पीएफ राशि समय पर जमा न होने पर कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत दर्ज कराई है। गार्डों ने रायपुर स्थित एपीजी प्रोटेक्शन एंड इंटेलिजेंस प्रा. लि. कंपनी पर आरोप लगाया है कि कई महीनों से उनकी पीएफ की कटौती तो की जा रही है, लेकिन उसे उनके ईपीएफ खातों में जमा नहीं किया जा रहा है।

गार्डों ने दोहरे वित्तीय व्यवहार का भी खुलासा किया, जिसमें बताया गया कि संस्थान कंपनी को प्रति गार्ड ₹14436 का भुगतान करते हैं, जबकि गार्ड को केवल ₹7020 वेतन दिया जाता है। शेष राशि का कोई स्पष्ट हिसाब नहीं दिया गया है। कंपनी से बार-बार जानकारी मांगने पर गार्डों को गुमराह किया गया या झूठे आश्वासन मिले।
कंपनी ने तकनीकी कारणों को जिम्मेदार ठहराया है और दावा किया है कि समस्त जानकारी श्रम विभाग को भेजी गई है। कलेक्टर ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और श्रम विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।