:अनुप वर्मा:
चारामा: छात्रावास/आश्रमों में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के दायित्व विषय पर प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास,चारामा में विकासखंड- चारामा अंतर्गत संचालित आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग के विभागीय छात्रावास/आश्रमों में कार्यरत नियमित एवँ दैनिक वेतन भोगी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की बैठक आयोजित की गई।

बैठक की अध्यक्षता त्रिलोक चंदेल ,सहायक संचालक ,आदिवासी विकास कांकेर के द्वारा की गई। छात्रावास अधीक्षक विकास ठाकुर एवँ भीखमधुर्वे जी द्वारा छात्रावास/आश्रमों में चतुर्थ श्रेणी कमर्चारी के दायित्व एवँ कर्तव्यों के विषय पर विस्तार से चर्चा की गई,जैसे छात्रावासी बच्चों के लिए साफ सफाई एवँ स्वच्छता के साथ नाश्ता एवँ भोजन तैयार करना,छोटे बच्चों के चादर-कम्बल आदि की धुलाई करना,छात्रों से किसी भी प्रकार की गाली गलौज, मारपीट न करना, शराब आदि का सेवन करके कार्य पर न आना,किसी भी अपरिचित व्यक्ति या आंगतुक को बिना सक्षम अनुमति के छात्रावास/आश्रम में प्रवेश करने से रोकना एवँ किसी भी प्रकार के वीडियोग्राफी फोटोग्राफी करने से रोकना।
अधीक्षिका श्रीमती नीलम बर्छिहा द्वारा महिला कर्मचारियों को छात्राओं में होने वाले शारिरिक एवँ मानसिक परिवर्तनों के विषय मे उंन्हे संभालने,जानकरी देने एवँ सतर्कता बरतने के दायित्व से परिचय कराया गया।अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में त्रिलोक चंदेल जी द्वारा सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को ईमानदारी पूर्वक अपने दायित्वों को निभाने की बात कही गई। कार्यक्रम बीके अंत में विकासखण्ड चारामा में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय एवँ कांकेर में आयोजित जिला स्तरीय बस्तर पंडुम कार्यक्रम में सहभागिता देने वाले कर्मचारियों को सम्मान चिन्ह सहायक संचालक महोदय द्वारा प्रदान किया गया।

कामर्चरी संघ के अध्य्क्ष लोकेश पटेल द्वारा विलंब से वेतन भुगतान एवँ नियमितीकरण के विषय पर सहायक संचालक महोदय से चर्चा की गई ।कार्यक्रम में नवपदस्थ अधीक्षक गीत विश्वकर्मा, कौशल नाग,सुश्री संगीता मेश्राम भी उपस्थित रहे। प्रभारी मंडल संयोजक श्री कपिल भट्ट द्वारा उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सहायक संचालक महोदय जी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।