:अनुप वर्मा:
चारामा: सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय लखनपुरी में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मती जागेश्वरी भास्कर अध्य्क्ष जनपद पंचायत चारामा थे. जो विद्यालय के पूर्व पालक भी है.
मुख्य अतिथि श्री मती जागेश्वरी भास्कर ने सभी भैया बहनो को निरंतर आगे बढ़ने एवं माता पिता और अचार्यो की आज्ञा पालन करने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के अध्यक्ष निर्मल दास मेश्राम जो की संयोजक भी है, विद्यालय की गतिविधि, प्रगति एवं संस्कार वान भैया बहनो का निर्माण करने पर अपना विचार रखे l

उपाध्यक्ष मान विजय मंडावी जो की पूर्व जनपद सदस्य भी है विद्यालय मे पढ़ाये जाने वाली अतरिक्त विषय सदाचार वैदिक गणित, नैतिक शिक्षा के अध्यापन से ही भैया बहनो का नैतिक एवं आध्यात्मिक विकाश होने के साथ देश भक्त एवं राष्ट्रवादी भैया /बहन का निर्णय होता है इस लिए शिशु मंदिर मे अधिक से अधिक बच्चों के प्रवेश करने अपनी बात रखे विद्यालय के सदस्य रुपलाल साहू ने शिशु मंदिर मे शिक्षा के साथ -साथ संस्कार का निर्माण होता है और शारीरिक, मानसिक विकास होने पर अपनी विचार रखे विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री सोनसाय साहू ने मातृ भाषा मे शिक्षा लेने से ही अपनी संस्कृति से जुड़ाव होता है और सेवा भाव से विभिन्न दायित्वों का निर्वाहन भैया /बहन आगे चल कर पाते है l
कार्यक्रम मे ए. आर. भास्कर जी पूर्व पालक, बाबूलाल साहू जी समिति के सदस्य, कैलाश कुमार नेताम उडकूड़ा पालक के साथ समिति के कोषाध्यक्ष सुरेश यादव ने समस्त अथितियों का आभार प्रदर्शन किया l विद्यालय के आचार्य नरेन्द जैन, श्री मती नंदिनी यादव, श्री मति रोशनी केमरो, श्री मती ज्योति सिंह राजपूत, क्षमा जुर्री, आरती मंडावी एवं शोभनी सिन्हा का सराहनीय योगदान रहा