:संजय सोनी:
भानुप्रतापपुर। गुरुपूर्णिमा पर्व गुरुवार को मनाया जाएगा। श्री सांई बाबा मंदिर भानुप्रतापपुर में गुरुपूर्णिमा हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

मंदिर समिति के अध्यक्ष निखिल शिवहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष गुरुपूर्णिमा विशिष्ट संयोग के साथ गुरुवार को है। इस पावन अवसर पर
10 जुलाई दिन गुरुवार को भानुप्रतापपुर स्थित श्री साईबाबा मंदिर में गुरुपूर्णिमा का पर्व मनाया जा रहा है।जिसमें प्रातः 09 बजे सद्गुरु साई नाथ महाराज का मंत्रों द्वारा अभिषेक कर नव वस्त्र आभूषण अर्पण किया जाएगा।इसके बाद 10 बजे से सद्गुरु नाम पूजन व आहुति अर्पण यज्ञ महाआरती की जायेगी।तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया जायेगा। इस महापर्व में आप सभी भक्तजन सम्मलित होकर पूण्य लाभ उठाएं। एवं सद्गुरु का आशीर्वाद व प्रसाद ग्रहण करे