:दिपेश रोहिला:
जशपुर/कुनकुरी: नर्सिंग छात्रा से मोबाइल फोन लूटने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना कैसे हुई
– पीड़ित युवती होलीक्रॉस हॉस्पिटल, कुनकुरी में नर्सिंग ड्यूटी करती है।
– 7 जुलाई की शाम वह हॉस्टल लौट रही थी कि चर्च गेट के पास एक बाइक सवार युवक ने उसका मोबाइल छीनने की कोशिश की।
– जब युवती ने विरोध किया, तो आरोपी ने बाइक रोककर जबरन मोबाइल छीन लिया और फरार हो गया।

पुलिस ने कैसे पकड़ा
– युवती ने तुरंत हॉस्टल अधीक्षिका और पुलिस को सूचना दी।
– हॉस्टल के सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान की गई।
– मुखबिरों और तकनीकी टीम की मदद से आरोपी का पता लगाया गया।
– ढोढीडांड, ढोयाटोली निवासी आशीष विश्वकर्मा को जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह के निर्देश पर गिरफ्तार किया गया।
– पीड़िता ने आरोपी को पहचान लिया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।