Noble initiative: पिता के जन्मदिन पर टीचर ने बच्चों को कराया भोज


:अमित वाखरिया:

गरियाबंद: शासकीय पूर्व माध्यमिक बालक शाला राजिम में मंगलवार को प्रधानमंत्री पोषण निर्माण योजना के तहत सेजेस राजिम स्कूल में पदस्थ व्याख्याता समीक्षा गायकवाड़ द्वारा पिताजी के जन्मदिवस के सुअवसर पर न्योता भोज कराया गया।

इस अवसर पर शिक्षिका सहित सेजेस प्राचार्य संजय एक्का, वरिष्ठ व्याख्याता बी एल ध्रुव, सागर शर्मा एवं विद्यालय के प्रधानपाठक अजयगिरी गोस्वामी ने नन्हें बालकों को स्वयं स्वादिष्ट भोजन परोसा। गौरतलब है कि पीएम पोषण निर्माण योजना को छत्तीसगढ़ में न्योता भोज के नाम से लागू किया गया हैं। इसमें कोई भी इच्छुक दानदाता अपनी ओर से बच्चों को मध्यान्ह भोजन के समय पूरक आहार के रूप में पौष्टिक भोजन प्रदान कर सकते हैं। शिक्षिका समीक्षा गायकवाड़ ने बताया कि न्योता भोजन का उद्देश्य समुदाय के बीच अपनेपन की भावना का विकास, भोजन के पोषक मूल्य में वृद्धि तथा सभी समुदाय वर्ग के बच्चों में समानता की भावना विकसित करना है। इस अवसर पर शिक्षकगण एन एल साहू, कंचन शर्मा, एन आर साहू, राकेश साहू, व्याख्याता संतोष सूर्यवंशी, कमल सोनकर, मधु गुप्ता, अंजू मार्कण्डे, राकेश ठाकुर आदि शामिल रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *