:संजय सोनी:
पुलिस थाना से आरक्षक का ही लैपटाप चोरी हो गया. इस घटना से विभाग में हड़कंप मच गया. वहीं सोशल मीडिया में चोरी की यह खबर वायरल हो गई. जिससे लोग पुलिस की सतर्कता पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं.

घटना कैसे हुई?
– 3 जुलाई की रात प्रधान आरक्षक नरोत्तम लाटिया ने अपना लैपटॉप थाने में अपने टेबल के दराज में रखा और घर चले गए।
– 4 जुलाई की सुबह जब वे थाना पहुंचे, तो दराज खुला हुआ था और लैपटॉप गायब था।
– घटना के बाद थाने के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।
- एसडीओपी शेर बहादुर सिंह ने बताया कि "लेपटॉप चोरी नहीं हुआ है, हो सकता है किसी स्टाफ ने रख लिया हो।" उन्होंने यह भी कहा कि "उस दिन ड्यूटी पर तैनात जवानों से पूछताछ की जा रही है।"
आरक्षक ने पुलिस अधीक्षक कांकेर को लैपटाप चोरी होनी की घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
