Shiv Shakti Dutta: नहीं रहे बाहुबली,RRR के गीतकार शिव शक्ति दत्ता…तेलुगु सिनेमा जगत में शोक

साहित्य और सिनेमा को अमूल्य योगदान 

शिव शक्ति दत्ता ने अपने करियर में ‘बाहुबली’, ‘आरआरआर’, ‘मगधीरा’, ‘राजन्ना’ और ‘श्रीरामदासु’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में गीत लिखकर तेलुगु सिनेमा को समृद्ध किया। उनके गीतों में पौराणिकता, भावनात्मक गहराई और सांस्कृतिक विरासत की झलक मिलती थी। 

– ‘साहोरे बाहुबली’, ‘रामम राघवम’, ‘ममता थल्ली’ और ‘अम्मा अवनी’ जैसे गीत आज भी श्रोताओं के दिलों में जिंदा हैं। 

– उन्होंने न केवल गीत लेखन, बल्कि फिल्म निर्देशन और पटकथा लेखन में भी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। 

– उनकी निर्देशित फिल्म ‘चंद्रहास’ और नागार्जुन अभिनीत ‘जानकी रामुडु’ की कहानी उनके सशक्त लेखन का उदाहरण हैं। 

फिल्मी परिवार से गहरा नाता

शिव शक्ति दत्ता का परिवार भारतीय सिनेमा के स्तंभों में से एक है: 

– उनके बेटे एमएम कीरवानी (ऑस्कर विजेता संगीतकार) 

– भतीजे एसएस राजामौली (मशहूर फिल्म निर्देशक) 

SS Rajamouli, Ram Charan, Alia Bhatt, Juinor NTR At The RRR Press Meet

– भाई वी विजयेंद्र प्रसाद (प्रसिद्ध पटकथा लेखक) 

– दूसरे बेटे कल्याणी मलिक (संगीतकार) 

– भतीजी एमएम श्रीलेखा (मशहूर गायिका) 

सेलेब्रिटीज ने दी श्रद्धांजलि

उनके निधन पर पवन कल्याण समेत कई हस्तियों ने शोक जताया: 

> “शिव शक्ति दत्ता जी कला और साहित्य के सच्चे साधक थे। उनके गीतों में संस्कृत और तेलुगु का अद्भुत संगम था। कीरवानी गारू और परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।” – पवन कल्याण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *