Former Governor passed away: पूर्व राज्यपाल शेखर दत्त का निधन…1971 युद्ध में बहादुरी के लिए हुए थे सेना पदक’ से सम्मानित

 

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल और वरिष्ठ आईएएस अधिकारी शेखर दत्त का निधन हो गया. वे  76 वर्ष के थे.उन्होंने दिल्ली के एम्स (AIIMS) में अंतिम सांसें लीं. दत्त छत्तीसगढ़ के चौथे राज्यपाल रहे और उन्होंने केंद्र सरकार में भी कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया.

 

प्रमुख पदों पर रहे शेखर दत्त
– छत्तीसगढ़ के राज्यपाल (23 जनवरी 2010 से 19 जून 2014 तक)
– रक्षा सचिव (केंद्र सरकार में)
– उप-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (2007-2009)
– भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के महानिदेशक
– मध्य प्रदेश में प्रमुख सचिव (आदिवासी कल्याण, शिक्षा, खेल विभाग)

1971 के युद्ध में थे शामिल, मिला था ‘सेना पदक’
शेखर दत्त 1969 बैच के आईएएस (मध्य प्रदेश कैडर) थे,  वे भारतीय सेना में शॉर्ट सर्विस कमीशन अधिकारी भी थे. 1971 के भारत-पाक युद्ध में उनकी बहादुरी के लिए उन्हें ‘सेना पदक’ से सम्मानित किया गया था।

https://x.com/DrJitendraSingh/status/1940412543530385629

2003 में हैदरादाबाद में आयोजित पहले एफ्रो-एशियाई खेलों की सफल मेजबानी में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। वह SAI के महानिदेशक रहते हुए भारतीय खेल प्रशासन को नई दिशा देने में सफल रहे.


उनके निधन पर छत्तीसगढ़ सरकार और केंद्र सरकार ने शोक व्यक्त किया है। उनके परिवार, सहयोगियों और प्रशंसकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।