children appealed to the collector: टीचर्स की मांग लेकर 50 किमी की यात्रा… बच्चों ने कलेक्टर से लगाई गुहार

:अरविंद मिश्रा:

बलौदाबाजार-भाटापारा:  जिले के कई स्कूल शिक्षकों व व्याख्याताओ की कमी से लगातार जुझ रहे हैं. जिले में लगभग 600 व्याख्याताओ और इतने ही शिक्षकों की नितांत आवश्यकता है। युक्ति युक्तकरण के तहत अतिशेष शिक्षकों का इधर से उधर स्थानांतरित कर व्यवस्था करने का प्रयास जरूर किया गया है पर आज भी शिक्षकों, विषय विशेषज्ञों की कमी स्कूलों में है.

टीचर्स की मांग लेकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टुंड्रा के 50 छात्र- छात्राएं कलेक्ट्रेट पहुंचे.  कक्षा 11वीं-12वीं के 400 छात्र- छात्राएं परेशान हैं. स्कूल में हिंदी, अंग्रेजी, भूगोल, रसायन, सामाजिक विज्ञान, जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र और संस्कृत जैसे 9 बड़े विषयों के लिए कोई नियमित शिक्षक नहीं है.

स्टूडेंट्स ने कलेक्टर दीपक सोनी से शिक्षकों की नियुक्ति की मांग की. छात्रों ने बताया कि जीव विज्ञान को पढ़ाने के लिए अस्थायी तौर पर लाए गए शिक्षक पुष्पेंद्र साहू को भी युक्तियुक्तकरण के तहत वापस उनके मूल पद स्थान पर भेज दिया गया है. जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है. वहीं कलेक्टर दीपक सोनी ने छात्रों की मांग पर वैकल्पिक व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है.

 

जिला शिक्षाधिकारी हिमांशु भारती ने बताया कि युक्ति युक्तकरण के तहत शिक्षकों की व्यवस्था की गई है पर आज भी जिले में 600 व्याख्याता सहित लगभग 1300 शिक्षकों की कमी है जो कि शासन द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति पश्चात ही दुर होगी. हम अभी जनभागीदारी समिति से शिक्षकों की नियुक्ति कर शिक्षकों की व्यवस्था कर रहे हैं छात्र छात्राओं की पढाई प्रभावित नहीं होगी.