Bollywood News: ‘रामायण’ की शूटिंग पूरी, इस दिन आएगा फिल्म का teaser

मुंबई: बॉलीवुड की सबसे चर्चित और महत्वाकांक्षी फिल्म ‘रामायण’ के पहले पार्ट की शूटिंग अब पूरी हो चुकी है. नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित इस महाकाव्य फिल्म में रणबीर कपूर भगवान श्रीराम की भूमिका में नजर आने वाले हैं,माता सीता के किरदार में दक्षिण भारत की फेमस स्टार साई पल्लवी नजर आएगी.  जबकि सनी देओल, यश, रवि दुबे और अरुण गोविल जैसे दिग्गज कलाकारों ने भी महत्वपूर्ण किरदार निभाए हैं.

 

शूटिंग के बाद का इमोशनल माहौल

– फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद सेट पर भावुक पल देखने को मिले।

– निर्देशक नितेश तिवारी ने टीम को धन्यवाद देते हुए एक भावपूर्ण स्पीच दी।

– रणबीर कपूर ने भी क्रू और कास्ट की मेहनत की सराहना की।

– सेलिब्रेशन के दौरान केक काटा गया, और रणबीर ने अपने छोटे भाई रवि दुबे (लक्ष्मण की भूमिका में) को गले लगाया।

 

कब आएगा पहला टीजर

– **3 जुलाई 2025** को फिल्म का 3 मिनट का टीजर रिलीज होने वाला है।

– यह पहली बार होगा जब दर्शकों को आधिकारिक तौर पर फिल्म की झलक देखने को मिलेगी।

– फैंस इस टीजर को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

 

स्टार-स्टडेड कास्ट

✔ रणबीर कपूर – राम

✔ साई पल्लवी – सीता

✔ रवि दुबे – लक्ष्मण

✔ सनी देओल – *हनुमान

✔ यश** – रावण

✔ लारा दत्ता – कैकेयी

✔शीबा चड्ढा – मंथरा

✔ अरुण गोविल – राजा दशरथ