ज्ञापन नहीं लेने से हाइवे पर लगाया जाम
वाहनों की लगी लंबी कतार
राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में कांग्रेस ने बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. कांग्रेसियों का कहना है कि हम समस्या बताने गए थे लेकिन अधिकारी ज्ञापन लेना तो दूर मिलने तक नहीं आए. ऊपर से बोले कि नेतागिरी नहीं करो, नेताओं को हम भी पैसे देते हैं.
दरअसल, यह मामला ब्यावरा क्षेत्र का है. आज बुधवार को कांग्रेस नेता महेंद्र यादव अपने समर्थकों के साथ बिजली कटौती समस्या को लेकर बिजली विभाग के दफ्तर ज्ञापन सौंपने गए थे. लेकिन एमपीईबी के अधिकारी ने ज्ञापन लेने से इनकार कर दिया। नाराज कांग्रेसियों ने हाइवे पर जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी की. इधर, हाइवे दोनों ओर वाहनों को लंबी कतार लग गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कांग्रेसियों को समझाइश दी. तब जाकर जाम खुला.