इजरायल-ईरान के बीच जारी तनाव ने एक नया मोड़ ले लिया है. इजरायली सेना (IDF) ने मंगलवार को दावा किया कि उसने ईरान के एक और वरिष्ठ सैन्य कमांडर अली शादमानी को मार गिराया है. शादमानी को ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्लाह खामेनेई का करीबी सलाहकार और ‘खतम अल-अनबिया’ सैन्य मुख्यालय का प्रमुख बताया जा रहा था.
कौन थे अली शादमानी
– ईरानी सशस्त्र बलों के वारटाइम चीफ ऑफ स्टाफ (युद्धकालीन प्रमुख) थे.
-इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) और नियमित सेना दोनों की कमान संभाल चुके थे.
– महज 4 दिन पहले ही इस पद पर नियुक्त हुए थे.
– खतम अल-अनबिया (ईरान का सैन्य कमांड सेंटर) के प्रमुख थे, जहां इजरायल के खिलाफ युद्ध रणनीतियां बनाई जाती थीं.
कैसे हुआ हमला
इजरायली वायु सेना ने खुफिया जानकारी के आधार तेहरान में घुसकर शादमानी को निशाना बनाया। IDF ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा,
“5 दिनों में दूसरी बार, IDF ने ईरान के वरिष्ठ सैन्य कमांडर को मार गिराया है।”
इससे पहले भी मारे गए थे ईरानी कमांडर
– 13 जून को इजरायल ने ‘ऑपरेशन राइजिंग लॉयन’ शुरू किया था.
– इसके बाद से मेजर जनरल घोलम अली राशिद समेत कई ईरानी सैन्य अधिकारियों को निशाना बनाया गया।
– शादमानी को राशिद की जगह ही नियुक्त किया गया था.