जयपुर में आयोजित परीक्षा में उतीर्ण
दिलीप गुप्ता
सरायपाली राजस्थान जे जयपुर में आयोजित एकैएफआई की परीक्षा में सरायपाली के खेल शिक्षक खितिपती साहू ने परीक्षा पास करते हुवे कबड्डी प्रतियोगिता के लिये राष्ट्रीय निर्णायक के रूप में सीलेक्ट किये गये ।
सरायपाली के ग्राम कलेण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में पदस्थ खेल शिक्षक खितिपति साहू कबड्डी के राष्ट्रीय निर्णायक बने।
विगत मई माह में राजस्थान के जयपुर में एकेएफआई की परीक्षा आयोजित की गयी थी जिसमें सरायपाली विकासखंड से खितिपति साहू उत्तीर्ण होकर राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी प्रतियोगिता के लिए निर्णायक बने। इस उपलब्धि पर शाला परिवार, युवा क्षेत्रीय खेल एवं सांस्कृतिक विकास समिति, छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ तथा फुलझर क्रिकेट संघ के सदस्य पदाधिकारियों सहित उनके शुभचिंतकों ने बधाई दी है।