Vijay Rupani: क्या है विजय रूपाणी और 1206 का connection.. सीट नंबर 12 में बैठे थे

यह  उनका लकी नंबर था.. पर कौन जान रहा था कि इसी नंबर के दिन वे इस दुनिया से इस तरह विदा हो जाएंगे. हम बात कर रहे है गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की. जिनका निधन गुरूवार को अहमदाबाद प्लेन हादसे में हो गया. अपने भाग्यशाली अंक पर उनका अटूट विश्वास था. और संयोग देखिए जिस दिन उनका निधन हुआ उस दिन भी वही लकी नंबर था और वे अपने लकी नंबर वाली सीट पर ही बैठे थे.

विजय रूपाणी और 1206 का खास कनेक्शन

विजय रूपाणी का मानना था कि 1206 उनके लिए एक भाग्यशाली अंक है. उनकी पहली स्कूटी से लेकर कारों तक के नंबर प्लेट्स में यह संख्या हमेशा मौजूद रहती थी. उनके करीबियों के अनुसार, यह नंबर उनके जीवन में सकारात्मकता और सफलता का प्रतीक था.

लेकिन 12 जून 2025 (12/06) को यही तारीख उनकी मृत्यु का कारण बन गई, जिसने उनके प्रिय अंक के प्रति लोगों के विश्वास को भी हिलाकर रख दिया.   12 जून 2025 को जब एअर इंडिया की फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुई, तो रूपाणी उसमें सीट नंबर 12 पर सवार थे.