गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में आज एक भयावह विमान हादसा हुआ. इस हादसे ने देश ही नही बल्कि विदेश के लोगो को भी दहला कर रख दिया है. जिसने भी हादसे का भयावह मंजर देखा उसकी रूह कांप गई.
टेक आफ करते ही विमान क्रैश हो गया और आग के गोले में बदल गया. बताया गया है विमान क्रैश होने के ठीक पहले ही पायलट ने ‘Mayday, Mayday, Mayday’ की कॉल दी थी. इसके कुछ ही सेकंड बाद रेडियो संपर्क टूट गया और विमान शहर के एक आवासीय इलाके में गिर गया.
‘Mayday’ कॉल क्या होती है?
– यह विमान में सबसे गंभीर आपातकालीन संकेत है, जो तब दिया जाता है जब विमान को तत्काल मदद की आवश्यकता हो।
– 1920 में लंदन में इसकी शुरुआत हुई, जो फ्रेंच शब्द “m’aider”** (मदद करो) से प्रेरित है.
– पायलट द्वारा तीन बार “Mayday” बोलने पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल तुरंत इमरजेंसी प्रोटोकॉल एक्टिवेट कर देता है.
संभावित कारण
– इंजन फेलियर या तकनीकी खराबी के संकेत मिले हैं.
– भारी मात्रा में ईंधन लेकर उड़ान भरने के कारण विमान का वजन भी एक कारण हो सकता है.
– डेटा रिकॉर्डर (ब्लैक बॉक्स) की तलाश जारी है, जो हादसे की सही वजह बताएगा.