Ahmedabad Plane Crash: दिल्ली-अहमदाबाद में बनाया गया control room… जारी किया गया helpline number

अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय (civil aviation ministry) ने दिल्ली में एयर इंडिया विमान दुर्घटना के मद्देनजर कंट्रोल रूम बना दिया है. अहमदाबाद में भी एक कंट्रोल रूम  स्थापित किया गया है .

अहमदाबाद से लंदन गैटविक जाने वाली फ्लाइट AI171 आज उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. अहमदाबाद से 1338 बजे रवाना हुई इस फ्लाइट में बोइंग 787-8 विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे. इनमें से 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक हैं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है.

दिल्ली में एयर इंडिया विमान दुर्घटना के मद्देनजर कंट्रोल रूम बना दिया है. अधिक जानकारी के लिए लोग 011-24610843, 9650391859 पर कॉल कर सकते हैं. अहमदाबाद में भी एक कंट्रोल रूम  स्थापित किया गया है और इसके नंबर 9978405304/079-23251900 हैं. अहमदाबाद हवाई अड्डे पर एक हेल्पलाइन भी सक्रिय की गई है और इसका नंबर 9974111327 है. इसके अलावा, एयर इंडिया का समर्पित यात्री हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 है.