Impact of the news: खुली प्रशासन की नींद…नालियों के अंदर से हटाए जाएंगे पेयजल के पाईप

:दिलीप गुप्ता:

सरायपाली :- आज की जनधारा के खबर का एक बार फिर से असर हुआ है. खबर प्रकाशित किये जाने के बाद एसडीएम ने संज्ञान लेते हुए सीएमओं को जांच के आदेश दिए थे. इसके बाद गंदे नालियों में लगाए गए पेयजल के पाईप का तत्काल हटवाने के निर्देश दिए. और नगरवासियों को सुरक्षित तरिके से पेयजल उपलब्ध कराने की बात कही.

 

बता दें आज की जनधारा में खबर प्रकाशित की गई थी कि नगरपालिका में 15 वार्डो में आधे से अधिक 8 वार्डो में गंदे नालियों के अंदर से नगरवासियो को पाईप लाइनों के माध्यमो से दूषित पेयजल की आपूर्ति की जा रही थी. जिस पर लोगों ने काफी नाराजगी जताई थी.

संगम सेवा समिति के संस्थापक प्रखर अग्रवाल द्वारा इसे संज्ञान में लेते हुवे नगर के विभिन्न वार्डो में इस तरह के पेयजल आपूर्ति को स्वास्थ्य के लिए खतरा बताते हुवे एसडीएम व सीएमओ को इन पाइपो को हटाकर सुरक्षित रूप से पेयजल सप्लाई किये जाने की माँग की गई थी. एसडीएम नम्रता चौबे के निर्देश पर सीएमओ दिनेश यादव द्वारा नगर के सभी वार्डो में इस तरह के पाइप लाइनों की जांच कर उन्हें चिन्हांकित किया गया.

सीएमओ दिनेश यादव ने बताया कि नगर के 8 वार्ड क्रमशः 1, 2, 3, 4, 5, 8, 9 व 10 में 20 ऐसे स्थानों को चिन्हांकित किया गया है  जिसमे 945 मीटर पाईप पूर्व में लगा हुआ है । इसमे प्लास्टिक पाईप 905 मीटर व लोहे का सिर्फ 40 मीटर पाइप लगा है. इन सभी पाइपो को नालियों से निकालकर  सुरक्षित स्थानों पर लगाकर पेयजल आपूर्ति की जायेगी. इसके बदलाव की प्रक्रिया शीघ्र की जायेगी ताकि वर्षाऋतु के पूर्व प्रभावित नगरवासियो को सुरक्षित स्थान से पाईप लाइन के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जा सके. संगम सेवा समिति के संस्थापक प्रखर अग्रवाल ने एसडीएम और सीएमओ का आभार व्यक्त किया. साथ ही इस गंभीर मुद्दों पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित कर “आज की जनधरा ” द्वारा लगातार समाचारो का प्रकाशन किये जाने पर भी अखबार का आभार व्यक्त किया है.