ऑस्ट्रिया के दूसरे सबसे बड़े शहर ग्राज़ में एक स्कूल परिसर में मंगलवार सुबह गोलीबारी की भयावह घटना सामने आई है. स्थानीय समयानुसार सुबह 10 बजे स्कूल से गोलियां चलने की सूचना मिलते ही पुलिस और स्पेशल फोर्सेस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके को घेर लिया. गृहमंत्रालय ने इस हमले की पुष्टि की है.
गोलीबारी में 11 स्टूडेंट्स की मौत हो गई. वहीं 28 लोग घायल हुए है. पुलिस ने हमलावर को मार गिराया है.
पुलिस प्रवक्ता सबरी योरगुन ने बताया कि “घटनास्थल पर गोलियों की आवाज़ें सुनी गईं।
हम स्थिति को नियंत्रित करने और पूरी जानकारी जुटाने में जुटे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि अभी तक हमलावर या घटना के कारणों के बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है।