viral video: शादी की रस्म में भाई हुआ Confused…दुल्हन बहन रोक पाई नहीं पाई हंसी…

सोशल मीडिया में एक शादी के दौरान हुई मजेदार घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दूल्हा-दुल्हन के सामने बैठा  दुल्हन का भाई एक साधारण सी रस्म निभाते समय कन्फ्यूजन होता दिख रहा है, जिसे देखकर दुल्हन अपनी हंसी नहीं रोक पाती.

वायरल मोमेंट की खास बातें:

-रस्म: युवक को दूल्हे के पैर छूकर अपने माथे से लगाना था.

– कन्फ्यूजन: वह पैर तो छू लेता है, लेकिन हाथ घुमाने का तरीका समझ नहीं पाता और बार-बार गलत कोशिश करता है.

– दुल्हन की हंसी: युवक की अनाड़ी हरकत देखकर दुल्हन जोरदार ठहाका लगा देती है, जिससे पूरा माहौल हल्का हो जाता है.