Akhil Akkineni: तेलुगू स्टार अखिल अक्किनेनी बंधे शादी के बंधन…बिजनेस बैकग्राउंड वाली है दुल्हन

तेलुगू सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी ने अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड जैनब रावदजी  से 6 जून को शादी कर ली. हैदराबाद में आयोजित इस शादी में फिल्म इंडस्ट्री और बिजनेस वर्ल्ड की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की.

शादी की खास बातें

-तीन साल के रिश्ते के बाद कपल ने 26 नवंबर 2024 को सगाई की थी.

– पारंपरिक तेलुगू रीति-रिवाज से हुई शादी में अखिल ने सफेद कुर्ता-धोती और जैनब ने आइवरी साड़ी पहनी

– नागार्जुन को शादी की रस्में निभाते हुए देखा गया, जबकि चिरंजीवी, राम चरण और प्रशांत नील जैसी हस्तियां मौजूद रहीं

– शादी को प्राइवेट और सिंपल रखा गया, जिसमें केवल करीबी दोस्त और परिवार शामिल हुए

 

कौन हैं जैनब रावदजी

– कंस्ट्रक्शन किंग जुल्फी रावदजी की बेटी और ZR रिन्यूएबल एनर्जी के एमडी जैन रावदजी की बहन।

– बिजनेस बैकग्राउंड होने के बावजूद क्रिएटिव फील्ड में अपनी पहचान बनाना चाहती हैं।