प्रतापपुर
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा गत माह शुरू किये गये मोर गांव-मोर पानी महाभियान ग्रामीण इलाकों में जल संकट से निपटने की एक दूरदर्शी पहल है।
इस अभियान के तहत जिले के क्लेक्टर के निर्देश पर और जिला पंचायत सीईओ के मार्गदर्शन मे जनपद पंचायत प्रतापपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में जल संसाधनों का संरक्षण, पुनर्भरण और सतत उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है। आपको बता दे की आज मोर गांव मोर पानी महा अभियान के तहत जनपद पंचायत प्रतापपुर के शिवपुर मे जल संरक्षण तथा आजीविका संवर्धन हेतु ब्लॉक स्तरीय शिवपुर नाला में साफ- सफाई कार्य में श्रम दान कराया गया और देवी अहिल्याबाई के जयंती पर ग्राम पंचायत शिवपुर के मंदिर प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस दौरान जिला पंचायत सूरजपुर की, अध्यक्ष चंद्रमणि पैकरा ने कहा श्रमदान के माध्यम से पौधारोपण करें और इस कार्य को एक जन आंदोलन का रूप दें। साथ ही, पर्यावरण संरक्षण के लिए बड़े स्तर पर वृक्षारोपण करने की बात कही ताकि आने वाली पीढ़ियों को एक बेहतर और स्वच्छ वातावरण मिल सके।
मोर गांव-मोर पानी महाअभियान के अंतर्गत जल के समुचित उपयोग, कम भूजल दोहन और अधिक वृक्षारोपण के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। इसके अलावा प्रत्येक ग्राम पंचायत में मानसून के पूर्व और पश्चात भूजल स्तर का रिकॉर्ड रखने के निर्देश दिए गए हैं।
कार्यक्रम मे जिला पंचायत सूरजपुर की, अध्यक्ष चंद्रमणि पैकरा, जनपद पंचायत प्रतापपुर की अध्यक्ष शुखमनिया आयाम, नगर पंचायत प्रतापपुर की अध्यक्ष मानती सिंह, एसडीएम ललीता भगत, जनपद पंचायत प्रतापपुर के सीईओ नृपेंद्र सिंह, जनपद पंचायत प्रतापपुर के कार्यक्रम आधिकारी निर्मल श्यामा और जनपद पंचायत प्रतापपुर के कर्मचारी और काफी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे।