Jandarshan- कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आमजनों की विभिन्न समस्याएं

 

  जनदर्शन में कुल 21 आवेदन हुए प्राप्त

सक्ती

जिला कार्यालय में आयोजित हुए कलेक्टर जनदर्शन में आज कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो द्वारा जिले के दूर दराज के इलाकों से आए विभिन्न लोगों की समस्याएं सुनी गई । जनदर्शन में आज अलग-अलग समस्याओं के निराकरण हेतु कुल 21 आवेदन प्राप्त हुए। जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों को कलेक्ट्रेट परिसर सभाकक्ष में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को तत्काल देकर यथाशीघ्र नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए है। इस दौरान अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा और सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
जनदर्शन में आज तहसील अड़भार अंतर्गत ग्राम दर्राभाठा निवासी सीताराम साहू ने आवास हेतु भूमि दिलाए जाने के संबंध में, तहसील डभरा अंतर्गत ग्राम पनघट पारा निवासी महेश्वरी देवी ने घर के ऊपर टिका हुआ पीपल के वृक्ष को कटवाने जाने के संबंध में, तहसील जैजैपुर निवासी संतोष कुमार चंद्रा ने जमीन सीमांकन के संबंध में, तहसील भोथिया अंतर्गत ग्राम रायपुर के समस्त मोहल्लावासी ने ग्राम रायपुर की बस्ती संचालित पोल्ट्री फार्म को बंद करने के संबंध में, तहसील सक्ती अंतर्गत ग्राम ऋषभ तीर्थ निवासी तरुण कुमार ने रोजगार सहायक के द्वारा मनमाने ढंग से प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वे कर हितग्राही से 100–150 रुपए लिए जाने के संबंध में,तहसील जैजैपुर अंतर्गत ग्राम आमागांव निवासी श्री इतवारी लाल टंडन ने गाड़ी का भुगतान नहीं होने के संबंध में, तहसील मालखरौदा अंतर्गत ग्राम छोटे सीपत निवासी शंकर लाल कुर्रे ने भूमि का पट्टा प्रदान करने के सबंध में सहित विभिन्न आवेदको द्वारा साप्ताहिक जनदर्शन में आवेदन दिया गया l उल्लेखनीय है कि आमजनों की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार को जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन किया जा रहा है।