‘सन ऑफ सरदार’ फिल्म में निभाए किरदार से मिली पॉपुलैरिटी
मुंबई
एक्टर मुकुल देव का 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। वे पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और हाल ही में उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। हालांकि अस्पताल और परिवार की तरफ से निधन की वजह नहीं बताई गई है। मुकुल देव हिंदी, पंजाबी और साउथ फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन इंडस्ट्री में भी सक्रिय थे।
‘सन ऑफ सरदार’ से मिली अलग पहचान
Related News
मुकुल देव ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया। फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ में उन्होंने टोनी सिंह संधू का किरदार निभाया था। इस रोल से उन्हें खास पहचान मिली। उन्होंने ‘यमला पगला दीवाना’, ‘R… राजकुमार’ और ‘जय हो’ जैसी फिल्मों में भी अहम भूमिकाएं निभाईं।
एक्टर राहुल देव के भाई थे मुकुल
मुकुल देव एक्टर राहुल देव के छोटे भाई थे। राहुल ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि बीती रात, नई दिल्ली में उनके भाई मुकुल देव ने अंतिम सांस ली। मुकुल की एक बेटी है, जिसका नाम सिया देव है। मुकुल देव का अंतिम संस्कार 24 मई, शनिवार शाम 5 बजे दयानंद मुक्ति धाम में किया जाएगा।
एक्टर मुकेश ऋषि ने बताया, साउथ में मैंने मुकुल के साथ तीन-चार फिल्में की हैं। अक्सर हम दोनों की मुलाकात होती थी। उनके निधन से मुझे काफी दुख पहुंचा। अभी मेरे उनके बड़े भाई राहुल देव से बात हुई। वह बहुत ज्यादा दुखी थे। यह खबर हम सबके लिए काफी दुख देने वाली है। ‘सन ऑफ सरदार’ फिल्म में मुकुल देव के साथ काम कर चुके एक्टर विंदु दारा सिंह ने उनके निधन पर शोक जताया है। उन्होंने दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि मुकुल देव पिछले दस दिनों से दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती थे और शुक्रवार रात दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। दरअसल, कोविड के बाद वे काफी डरे हुए थे और उनके मन में हमेशा कोविड का डर बना रहता था। हालांकि हमने मुकुल देव को पूरी तरह समझाया था और एक महीने तक उनके साथ एक्सरसाइज भी की थी।
जब मुकुल देव हमारे पास आए थे, तब उनका वजन लगभग 125 किलो था, जिसे उन्होंने एक महीने में 120 किलो तक कम कर लिया था और उन्हें फिट करके भेजा था। लेकिन वापसी के बाद वे फिर से अपनी पुरानी दिनचर्या पर लौट गए। इसके अलावा विंदु ने एक्स पर मुकुल को श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों हंसी-ठिठोली करते नजर आ रहे हैं। कैप्शन में लिखा, ‘आपकी आत्मा को शांति मिले, मेरे भाई मुकुल देव। आपके साथ बिताया गया समय हमेशा संजोकर रखा जाएगा। ‘सन ऑफ सरदार 2’ में आपका अंतिम गाना होगा, जिसमें आप दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाते हुए उन्हें हंसी से लोटपोट कर देंगे।’
दीपशिखा नागपाल ने एक्टर के निधन पर जताया दुख
मुकुल की दोस्त और एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने भी इंस्टाग्राम पर दिवंगत एक्टर के साथ एक फोटो पोस्ट की। इंडिया टुडे से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मुकुल ने कभी किसी से अपनी हेल्थ के बारे में बात नहीं की। उनका वाट्सएप पर दोस्तों का एक ग्रुप था, जिसमें वे अक्सर बात करते थे। उन्होंने इमोशनल होकर कहा, ‘मैं सुबह इस खबर के साथ उठी। मैं तब से उनके नंबर पर कॉल कर रही हूं, उम्मीद है कि वे फोन उठाएंगे।’