नए सिरे से बांटे गए पद, CM साय ने दी प्रभार में बदलाव की जानकारी
अब शालिनी राजपूत अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड
रायपुर
सरकार ने निगम, मंडल और आयोग के पदाधिकारियों के प्रभार में बदलाव किया है। पहले जारी किए गए आदेश को पलटते हुए सरकार ने नेताओं को दूसरे आयोग, मंडल में जिम्मेदारी दी है। मुख्यमंत्री की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, इसके बाद इसकी पुष्टि हो गई।
सरकार की ओर से किए गए नए बदलाव के तहत अब शालिनी राजपूत को अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड का अध्यक्ष, चंद्रकांति वर्मा को उपाध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग, श्रीनिवास राव मद्दी को अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ स्टेट बेवरेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड और केदारनाथ गुप्ता को अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित बनाया गया है।