Marwari Yuva Manch- मारवाड़ी युवा मंच ने राहगीरों को पिलाया ठंडा जूस  

 

दिलीप गुप्ता 
सरायपाली

मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा द्वारा भीषण गर्मी को देखते हुए श्री राम मंदिर के सामने राहगीरों के लिए ताजा तरबूज एवं ठंडे शरबत की व्यवस्था की गई थी । सभी जरूरतमन्दों को ठंडा जूस व शर्बत पिलाया गया ।
इस सामाजिक कार्य में अध्यक्ष नेहा अग्रवाल , सचिव सानिया अग्रवाल ,कोषाध्यक्ष कंचन अग्रवाल व शाखा के सक्रिय सदस्य बेबी अग्रवाल , सरिता अग्रवाल व मुनमुन अग्रवाल उपस्थित थे ।

इन सभी बहनों ने तरबूज एवं शरबत वितरण में सराहनीय भूमिका निभाई एवं राहगीरों को भीषण गर्मी से राहत दिलाई ।

Related News