Navadha Ramayana- अखण्ड नवधा रामायण महायज्ञ का शुभारंभ

शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ  हुआ

सक्ती। माँ अष्टभुजी की पावन नगरी अड़भार के कटकवार मोहल्ला में श्री सिद्धिविनायक सेवा समिति के तत्वावधान में अखण्ड नवधा रामायण महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ 12 मई को हुआ।
इस धार्मिक आयोजन में अंचल के मानस मंडली पहुँचकर गायन,वादन और प्रवचन से उपस्थित श्रद्धालुओं को रामचरितमानस की कथा सुनाकर भाव विभोर कर अपनी विशिष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस आयोजन में दिन रात प्रभु राम नाम का जाप एवं प्रतिदिन आरती सुबह 7 बजे व शाम 7 बजे किया जाता है जिसमें नगर के कीर्तन मंडलियों द्वारा कीर्तन भजन किया जाता है। प्रतिदिन रात्रि में मानस गायन करने वाली मानस मंडलियों में से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मानस गायन मंडलियों से चयनित मंडलियों का फाइनल प्रतियोगिता फाइनल 21 मई को होगी जिसमें उत्कृष्ट रामायण मानस मंडलीयों द्वारा मानस गायन किया जायेगा। जिसमें प्रथम आने वाली मंडली को 11हजार रुपए, द्वितीय 9 हजार रुपए, तृतीय 8 हजार रुपए, चतुर्थ 7 हजार रुपए, पंचम 5 हजार रुपए,षष्ठम 4 हजार रुपए,सप्तम 3 हजार रुपए,अष्टम 25 सौ रुपए, नवम 21सौ रुपए दशम 15 सौ रुपए पुरस्कार दिए जाएंगे।24 मई को कथा विश्राम, हवन पूर्णाहुति, सहस्त्रधारा व चढ़ोत्तरी व भंडारा प्रसाद का आयोजन होगा।
व्यास पीठ पर पंडित नकुल प्रसाद द्विवेदी हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति 60 सदस्यों वाली युवा टीम के अध्यक्ष डॉ. राकेश कटकवार उपाध्यक्ष यादराम कटकवार,देवानन्द जायसवाल, रमेश कटकवार सचिव शैलेष जायसवाल, सह सचिव मधुसूदन आदित्य,भास्कर कटकवार,पंकज कटकवार कोषाध्यक्ष रितेश कटकवार सह कोषाध्यक्ष गुलशन जायसवाल, राजेश कटकवार, नंदलाल कटकवार मीडिया सुजल कटकवार, मानस कटकवार सहित सागर कटकवार, मुरली, सुंदरलाल, रामधन, मनोज, सुखदेव कटकवार,श्याम कुमार कटकवार, रामलखन कटकवार, लाला कटकवार, श्यामलाल कटकवार,भारत कटकवार आदि के द्वारा योगदान दिया जा है।