रायपुर
भारतीय सेना देर रात पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के 9 ठिकानों पर स्ट्राइक की है। भारत ने बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसके बाद छत्तीसगढ़ से रिएक्शन आने लगे हैं । पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए छत्तीसगढ़ के कारोबारी दिनेश मिरानिया के रिश्तेदार अमर बंसल ने कहा कि जवानों ने आतंकियों को जवाब दे दिया है। उन्होंने मांग की है कि दुनिया के नक्शे से पाकिस्तान का नामों निशान मिटा देना चाहिए।
वहीं अंबिकापुर में कांग्रेसियों ने घड़ी चौक पर जमकर आतिशबाजी कर कहा कि आतंकियों को जवानों ने मुंहतोड़ जवाब दे दिया है। मंत्री ओपी चौधरी ने भी घर के बाहर पटाखे फोड़े। इससे पहले मुख्यमंत्री साय ने हर हर महादेव लिखकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया किया। वहीं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी लिखा कि, सबका बदला लिया जाएगा।
सिंदूर हनुमान जी का प्रतीक – वकील विराट वर्मा
हाईकोर्ट के वकील विराट वर्मा ने कहा कि, पाकिस्तान की तरफ से फैलाए जा रहे हैं भ्रामक खबरों से दूर रहें। सिंदूर हनुमान जी का प्रतीक है। उन्होंने लंका का दहन किया था। इस प्रकार हमारी भारतीय फौजियों ने इस ऑपरेशन सिंदूर को सफलता पूर्वक अंजाम दिया है।
महिलाओं के माथे का सिंदूर मिटा, इसलिए ऑपरेशन सिंदूर रखा- गृहमंत्री
ऑपरेशन सिंदूर पर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि, आतंकियों ने धर्म पूछकर गोली पत्नियों के सामने पति को गोली मारी गई थी। उनके माथे की सिंदूर मिटा दी गई, इसलिए इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर रखा गया। हमारी बहनों की आंसुओं को कोई देख नहीं सकता है।