Bhatapara news-काम का दबाव झेल रहे ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी

चाहिए 170,हैं मात्र 72

राजकुमार मल

बलौदाबाजार-भाटापारा

चाहिए 170, हैं मात्र 72। इसलिए शेष 78 की भी जिम्मेदारी उठा रहे हैं यह 72 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी। यह तब, जब सुशासन तिहार चल रहा है।

Related News

लगभग रोज आतीं योजनाएं और पुरानी योजनाओं का क्रियान्वयन अब धीमा पड़ता नजर आ रहा है क्योंकि क्रियान्वयन की पहली कड़ी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की कमी से जूझ रहा है जिला प्रशासन और कृषि विभाग।

दबाव में यह 72

कृषि और किसान। दर्जनों योजनाएं मैदानी क्षेत्रों में चल रहीं हैं। इनका प्रचार, संबंधित किसानों से सतत संपर्क और आवेदन देने- लेने और नियत विभाग तक पहुंचाने का काम कर रहे 72 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दोहरा बोझ उठाए हुए हैं क्योंकि रिक्त 78 ग्रामीण विस्तार अधिकारियों का भी काम इन्हें अतिरिक्त प्रभार के रूप में करना पड़ रहा है। ऐसे में अवकाश के दिनों में भी जिम्मेदारी पूरी करनी पड़ रही है। बताते हैं चले कि जिले में 637 गांव हैं, जहां यह कार्यरत हैं।

यहां 25 का काम 15 से

जिले के सबसे बड़े विकासखंड भाटापारा में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के 25 पद के विरुद्ध महज 15 ही तैनात हैं। ऐसे में शेष 10 के काम का दबाव 15 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों पर है। सुशासन तिहार में इनकी तैनाती भी कर दी गई है। ऐसे में ग्रामीण योजनाएं और ग्रामीण प्रतीक्षा कर रहे हैं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की क्योंकि आवेदन देने, भरवाने और संबंधित विभाग तक पहुंचाने का काम इन्हीं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों का ही है।

यह काम अटके

करीब आ रहा है खरीफ सत्र। खाद- बीज जैसी तैयारी चालू हो चुकी है लेकिन जरूरी जानकारी के लिए किसान भटक रहे हैं क्योंकि प्रारंभिक जानकारी एवं नई योजनाओं की पहुंच बाधित हो चुकी है या विलंब से पहुंच रही है। ऐसे में कैसे मनाए सुशासन तिहार ? पूछ रहे किसान और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, प्रशासन और सरकार से।

वर्तमान मे भाटापारा मे क्षेत्र मे 25 के स्थान 16 ग्रामीण क़ृषि विस्तार अधिकारी क्षेत्र में पदस्थ है वर्तमान यदि पूरे क्षेत्र मे ग्रामीण क़ृषि विस्तार अधिकारी हो तो कार्य मे और प्रगति आएगी ।

अवधेश उपाध्याय
वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी भाटापारा

Related News