पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) । लंझियापारा अंग्रेजी शराब दुकान को बंद करके अन्यत्र किए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बीते दिनों धरना प्रदर्शन कर रैली निकाली थी. और अब लोगों ने विधायक श्रीमती गोमती साय के निवास कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा.
उल्लेखनीय है कि लंबे वक्त से यहां शराब दुकान के खुले होने पर ग्रामीण महिलाओं एवं स्कूली छात्र छात्राओं को परेशान होना पड़ता है, आए दिनों शराब के नशे में यहां दुर्घटना, लड़ाई झगड़े एवं आवागमन करने वाली स्कूली छात्राओं को समस्या झेलनी पड़ती है। वहीं अब उक्त शराब दुकान को रायगढ़ रोड़ स्थित चिडरापारा में स्थांनान्तरित किए जाने की बात की लेकर यहां मोहल्ले के सैंकड़ों लोगों ने विधायक श्रीमती गोमती साय के निवास कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। यहां उपस्थित मोहल्लेवासियों ने नारेबाजी करते हुए
विदेशी शराब दुकान खोले जाने का जमकर विरोध किया।
वहीं जशपुर जिला प्रशासन को भी ज्ञापन सौंपते हुए मोहल्लेवासियों ने अपने आवेदन में उल्लेखित किया है कि हमे जानकारी मिली है विदेशी शराब दुकान को रायगढ़ रोड़ में स्थांनान्तरित किया जा रहा हैं, जिसका कार्य रायगढ़ रोड़ में प्रारंभ कर दिया गया है। जोकि रहवासी क्षेत्र के अन्तर्गत है जिसके चारो ओर कई परिवार निवासरत हैं, शराब दुकान के खुलने से मोहल्लेवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बच्चों एवं महिलाओं को आने-जाने एवं बच्चों को स्कुल आदि जाने में काफी परेशानी होगी एवं आना जाना दूभर हो जायेगा उक्त दुकान पूर्व में कुमेकेला रोड़ में खुला हुआ है, जिस पर आये दिन दुर्घटना एवं महिलाओं एवं लड़कियों के साथ छेड़छाड़ की घटना सुनाई में आती रही है। वहीं जनहित को ध्यान में रखते हुये उक्त शराब दुकान को खोलने के लिए जो भी कार्य किया जा रहा है उसे तत्काल बंद कराया जाये एवं उसे रहवासी क्षेत्र से दूर कहीं अन्य स्थान पर खोला जाये ताकि भविष्य में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो सके।
इस दौरान कमला लकड़ा ने चिडरापारा में विदेशी शराब दुकान नहीं खोले दिए जाने को बात कहते हुए कहा कि शराब दुकान के खुले से यहां महिलाएं, लड़कियां एवं बच्चों को भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा,साथ ही सड़क दुर्घटनाओं को संभावना बढ़ जाएगी, उन्होंने मांगे पूरी नहीं होने पर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होने की बात कही।
वहीं वार्ड क्रमांक 7 पार्षद विमला बेक ने कहा कि शराब दुकान किसी अन्य स्थान कर खोला जाए, जिससे कि शराब दुकान के खुलने से यहां आने वालों नशेड़ियों द्वारा आए दिन लड़ाई झगड़े करते देखा जाएगा, और बच्चों के भविष्य पर गलत प्रभाव पड़ेगा।
इस दौरान एडवोकेट स्मृति खलखो ने कहा कि चिडरापारा में खोली जा रही शराब दुकान पर तत्काल रोक लगाया जाए, हम नहीं चाहते कि जिस प्रकार की परिस्थिति लंझियापारा में उत्पन्न हो रही थी, और मां, बहन,बेटी सुरक्षित नहीं थी, उस प्रकार अब दोबारा यही स्थिति यहां निर्मित हो, क्योंकि शराब दुकान स्टेट हाइवे से 100 मीटर के दायरे में आ रहा है। ऐसी स्थिति पर दुर्घटनाओं के आंकड़े और बढ़ने लगेंगे, मांगे पूरी नहीं होने पर धरना प्रदर्शन और आंदोलन के लिए मोहल्लेवासी बाध्य होंगे।