Patwari demanded bribe : रिश्वतखोर पटवारी को ACB ने दबोचा.. किसान से मांगी 20 हजार की रिश्वत

Patwari demanded bribe

:रामनारायण गौतम:

सक्ती.  किसान से 20 हजार की रिश्वत मांगने वाले पटवारी को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पटवारी ने रिकार्ड दुरूस्त करने के नाम पर किसान से पैसे मांगे थे.

26. 4.25 को ग्राम कैथा तहसील हसौद जिला शक्ति निवासी रामशरण कश्यप द्वारा एसीबी इकाई बिलासपुर में इस आशय की शिकायत की गई थी कि उसके पिता और चाचा लोगों के नाम पर ग्राम कैथा में जमीन है जिसमें से खसरा नंबर 321/2 और 1592/2 की जमीन उसके पिता के नाम पर बी वन ऑनलाइन रिकॉर्ड में नहीं दिखा रहा है जिस पर उसके पिता ने एसडीएम ऑफिस में त्रुटि सुधार हेतु आवेदन दिया था तब एसडीएम के यहां से तहसीलदार को रिकॉर्ड दुरुस्त करने का आदेश दिया गया था जिस पर तहसीलदार द्वारा रिकॉर्ड दुरुस्त करने हेतु कैथा पटवारी पवन सिंह को कहा गया था। रिकॉर्ड दुरुस्त करने के लिए वह कैथा पटवारी पवन सिंह से मिला था

जिले के हसौद तहसील अंतर्गत ग्राम कैथा पटवारी पवन कुमार सिंह किसान से रिकॉर्ड में त्रुटि सुधार करने के लिए 20 हजार की मांग की थी जिस पर किसान द्वारा इसकी शिकायत एंटी करप्शन में की गई एंटी करप्शन के द्वारा किसान के शिकायत पर अमल करते हुए.

यह भी पढ़ें:Editor-in-Chief सुभाष मिश्र की कलम से – जातिगत जनगणना और भविष्य की राजनीति

आज किसान के द्वारा 20 हजार पटवारी पवन कुमार सिंह को दिया गया जिस पर नगद रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर की टीम ने पटवारी पवन कुमार सिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार कर आगे के कार्रवाई की जा रही है