tusker elephants: दल्लीराजहरा की गली में दिखे दो दंतैल हाथी…इलाके में दहशत

tusker elephants

बालोद जिला के दल्लीराजहरा में दो दंतैल हाथी देखे जाने के बाद से इलाके में दहशत फैला हुआ है. सीसीटीवी का जो फुटेज सामने आया है वह शुक्रवार 2 अप्रैल सुबह 4 बजे का है.

फुटेज में देखा जा सकता है कि सुबह सुबह कुछ लोग जा रहे थे और अचानक किनारे भागने लगे. फिर कुछ पल बाद ही सीसीटीवी में दो दंतैल हाथी चिंघाड़ते हुए नजर आए.

यह वीडियो घोड़ा मंदिर के पास का बताया गया है. हाथियों के आने से नगर में दहशत फैल गई है. वहीं वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है और हाथियों की रेस्क्यू में लग जुटी है.