:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली:- अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने केंद्र सरकार द्वारा देश में जातिगत जनगणना कराया जाने की घोषणा का स्वागत किया हैl अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार यादव ने फैसला को अहम बताया है.
अब जाति जनगणना के माध्यम से भारत के उन सभी जातियों के गणना व आंकड़े सामने आ जाएंगे जो इस देश में निवास करती हैl इस जनगणना से दो बातें सामने आएगी पहले यह की कौन सी जाति कितनी संख्या में निवास करती है और दूसरा जनसंख्या के आधार पर विकास का खाखा उनके लिए तैयार किया जायेगा । अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा ने कहा है कि जाति का जनगणना के बाद आरक्षण की स्थिति रोजगार की व्यवस्था एवं सामाजिक आर्थिक प्रशासनिक व राजनीतिक तौर पर विकास की दिशा में पिछड़े हुए उन जातियों को मौका मिलेगा जो संख्या व अनुपात में अपना अधिकार प्राप्त नहीं कर पाते थेl जाति की जनगणना की घोषणा पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि इस मांग को लेकर वे 6 वर्ष पूर्व से ही पूरे भारत देश में अभियान चला रहे थे अपने सामाजिक एजेंडा में शामिल इस मांग से संबंधित केंद्र सरकार को कई बार ज्ञापन भी दिया गया था और यह संघर्ष आज साकार होने की दिशा में अग्रसर है इससे भारत में निवास रत सभी जातियों का जनसंख्या अनुपात में मूल्यांकन हो सकेगा। अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा व छत्तीसगढ़ प्रदेश यादव महासभा के देश व प्रांतीय स्तर के समस्त पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्षों सहित कार्यकारिणी सदस्यों व देश एवं प्रदेश भर से यादव समाज के लोगों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए केंद्र सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया हैl