:राजेश राज गुप्ता:
protest against Pahalgam terrorist
कोरिया। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, कोरिया ने शुक्रवार शुक्रवार सुबह से दोपहर 12 बजे तक शहर बंद किया था. चेंबर के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय गुप्ता ने इस घटना को “हिन्दुओं का कायराना नरसंहार” बताते हुए कहा कि इस जघन्य कृत्य के खिलाफ पूरा देश आक्रोशित है और व्यापारी वर्ग भी इस गुस्से में शामिल है.
उन्होंने कहा कि इस कायराना हमले ने देश को झकझोर कर रख दिया है. आतंकवादी घटना के विरोध में बैकुंठपुर के व्यापारियों ने अपनी दुकानें पूरी तरह से बंद रखीं. बंद को बैकुंठपुर में पूरा समर्थन मिला.
यह भी पढ़ें: Naxalites demand: नक्सली मांगे ‘संवाद से समाधान’… पत्र लिख कर कहा- बीजापुर-तेलंगाना में आपरेशन रोक दें..
शहर की सभी दुकानें और व्यवसायिक प्रतिष्ठान दोपहर तक बंद रहे, चैंबर ऑफ कॉमर्स ने इस एकजुटता के लिए सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया है.