Pahalgam terror attack
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय समुदाय भारत के साथ खड़ा नजर आ रहा है. इसी कड़ी में फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को एक संवेदनशील पत्र लिखकर हमले की कड़ी निंदा की और पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.
अब्बास ने अपने पत्र में लिखा, “इस आतंकी घटना में कई मासूम लोगों की जान चली गई, जिसकी खबर सुनकर हमें गहरा दुख हुआ. फिलिस्तीन की तरफ से हम भारत के लोगों और सरकार के साथ एकजुटता व्यक्त करते हैं” उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक एकजुटता की आवश्यकता पर भी जोर दिया.
पहलगाम हमले के बाद अमेरिका, रूस, फ्रांस, ब्रिटेन, जर्मनी, जापान और ऑस्ट्रेलिया समेत कई देशों ने भारत के साथ अपनी एकजुटता जताई है. कई राष्ट्रों ने पाकिस्तान पर आतंकवाद को प्रश्रय देने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. संयुक्त राष्ट्र ने भी इस हमले की निंदा करते हुए आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाने की बात कही है.