सक्ती। पुलिस द्वारा छोटे-छोटे सटोरियों पर कार्यवाही की जा रही है। अब तक सट्टे खिलाने वाले बड़े बुकीयों तक पुलिस का हाथ नहीं पहुंच रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सटोरियों का कहना है कि अब नहीं जाना पड़ेगा हमें गोवा, उड़ीसा, दिल्ली और मुंबई। अब सक्ती में खिलाएंगे सट्टा, हमें अब रोकने वाला कोई नहीं है।
नगर में चर्चा का विषय बना है कि आखिरकार बड़े सटोरिया तक कब पहुंचेगी पुलिस। केवल छोटे पर कार्रवाई कर अपनी वाहवाही लूटने में लगी है। बताया जाता है कि चौके-छक्के लाखों के दांव लगाए जाते हैं। शनिवार और रविवार को दो पारी में करोड़ों रुपए का दांव लगाया जाता है।
प्रदेश के गृहमंत्री व उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा द्वारा पुलिस क्राइम मीटिंग में कहा गया था कि छत्तीसगढ़ में सट्टा का कारोबार पूरी तरह बंद होना चाहिए जिस जगह सट्टा खेलने या खिलाने की शिकायत प्राप्त होगी वहां िपर कार्रवाई की जाएगी परंतु बैठक और पुलिस को दिए आदेश का असर सक्ती में नहीं दिख रहा है।
कुछ दिन पहले वार्ड क्रमांक-10 का पार्षद एवं प्रियांशु अग्रवाल से मिले आईडी एवं उनके मोबाइल पर किन-किन लोगों के द्वारा संपर्क कर सट्टा खिलाया जा रहा था और किस बुकी के द्वारा प्रियांशु अग्रवाल को आईडी दी गई थी, इसकी जांच का पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल सट्टा आरंभ होते ही कई सटोरियों द्वारा रोजी में रखकर आईडी सिस्टम देकर सट्टा खिलाया जा रहा है।
गली-गली में सट्टे का काला कारोबार चल रहा है सट्टे के चलते कई घर तबाह हो रहे हैं। कुछ सटोरिये भाड़े में नौकर रखकर आईडी सिस्टम देकर अलग-अलग जगहों पर सट्टा खिला रहे हैं। शहर के गली-गली में सट्टे का काला कारोबार हो रहा है। नगर में चर्चा का विषय बना है कि बड़े सटोरियों को बचाने के लिए पुलिस खानापूर्ति करते हुए छोटे-छोटे सटोरियों को पकड़ रही है।
Sakti news – बड़े पैमाने पर चल रहा है सट्टे का कारोबार

23
Apr