Bemetara news-बेमेतरा को मिला अत्याधुनिक फोम टेंडर फायर वाहन, आपातकालीन सेवाओं को मिलेगी नई मजबूती

विधायक दीपेश साहू ने फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर वाहन को किया रवाना

बेमेतरा जिले को आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए आज एक बड़ी सौगात मिली, जब अत्याधुनिक फोम टेंडर फायर वाहन का लोकार्पण किया गया। यह वाहन जिले की अग्निशमन क्षमताओं को और मजबूत करेगा और आगजनी की घटनाओं पर शीघ्र नियंत्रण में सहायता करेगा। जिले के पुराने रेस्ट हाउस परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा-अर्चना के पश्चात विधायक दीपेश साहू द्वारा फीता काटकर एवं हरी झंडी दिखाकर वाहन को सेवा में रवाना किया गया।

विधायक दीपेश साहू ने इस अवसर पर कहा 
“यह सुशासन की सरकार है जो हर वर्ग की चिंता कर रही है। जिले में लंबे समय से फायर वाहन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जिसे अब पूरा कर लिया गया है। यह वाहन आपातकालीन सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाएगा, जिससे नागरिकों की सुरक्षा को बेहतर ढंग से सुनिश्चित किया जा सकेगा।” उन्होंने कहा की यह फायर वाहन जिले के नागरिकों की सुरक्षा में एक मील का पत्थर साबित होगा.

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना योगेश तिवारी, नगरपालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, पार्षद विकाश तम्बोली ,पार्षद चांदनी रोशनदत्ता ,पार्षद गौरव साहू, पार्षद आकिब मलकानी ,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ललिता साहू ,निशा चौबे,राजीव तम्बोली, धर्मेंद्र साहू योगेश वर्मा, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता सहित डिप्टी कमांडेंट होमगार्ड पुष्पराज सिंह, एसआई नगर सेना अखिलेश पराशर, एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी तथा जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Related News

Related News