Hari kirtan
:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली : वनांचल व सीमावर्ती ग्राम पंडकीपली में ग्रामीणजनों द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम में अष्टप्रहरि हरिनाम कीर्तन का आयोजन किया गया । इस अष्टप्रहरी हरिनाम के आयोजन में आसपास के सैकड़ो ग्रामीण भक्तजनो ने भाग लिया ।
ग्राम पंचायत मलदामाल की सरपंच श्रीमती लुभावती वृंदावन पटेल ने बताया कि प्रतिवर्ष यह आयोजन गांव में किया जाता है । यह कीर्तन 24 घंटे चलता है । सरपंच पतेरापाली प्रभात पटेल: ग्राम पड़कीपाली में अष्टप्रहरी हरि नाम का आयोजन रखा गया था। इस अष्टप्रहरी हरिनाम कीर्तन आयोजन में पतेरापाली के युवा सरपंच प्रभात पटेल विशेष रूप से आमंत्रित किये गए थे ।इस कीर्तन मंडी में ग्राम अमरकोट , छुहीपाली बेहरापाली , ओडिशा डुसरबहस सोहेला कुलवा बरगढ़ आदि ग्रामो के कीर्तन मंडली आमंत्रित किये गए थे ।