power outages- बिजली की आंख-मिचौली से नगरवासी व व्यवसायी परेशान 

विद्युत विभाग से आक्रोशित लोग अब चक्काजाम करने विवश
एक तरफ बेहद गर्मी तो दूसरी तरफ बिजली बन्द

सरायपाली

सरायपाली नगर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में लगातार तेज गर्मी के कारण गर्मी का तापमान एक तरफ 40 डिग्री तक पहुंच गया है तो वही बिजली विभाग की कार्यशैली से परेशान नगरवासियो का पारा 80 तक पहुंच गया है । लगातार अघोषित बिजली कटौती व आंखमिचौली से परेशान नगरवासी अब बिजली विभाग के खिलाफ चक्काजाम करने का मन बनाने लगे हैं ।
इस संबंध में कैट सरायपाली के अध्यक्ष मदन लाल अग्रवाल ने बताया कि सरायपाली बिजली विभाग की लापरवाही से विगत 1 वर्ष से नागरिक और व्यापारी वर्ग बेहद परेशान हैं।

कभी मेंटेनेंस, कभी पोल शिफ्टिंग या पेड़ों की कटाई के नाम पर घंटों बिजली कटौती हो रही है। वर्तमान में वोल्टेज की कमी और उतार-चढ़ाव से कंप्यूटर, बिलिंग मशीन और वजन काटा जैसे उपकरण काम नहीं कर पा रहे हैं। इससे व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है। कैट (कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स), सरायपाली की ओर से निवेदन है कि बिजली विभाग के उच्च अधिकारी इस विषय पर शीघ्र ध्यान दें और स्थायी समाधान सुनिश्चित करने की मांग की है ।
वहीं छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने विद्युत विभाग द्वारा लगातार किसी न किसी बहाने घंटो लाइट बन्द किये जाने पर नाराजगी जताई है । प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान में बेहद व भीषण गर्मी के चलते व्यवसायी दुकान में बैठना मुश्किल हो गया है ।

भीषण गर्मी के चलते कूलर व एसी तक राहत नही दिला पा रहे हैं ऐसे में हर कुछ समय बाद घंटा दो घंटे बिजली गुल हो जाने से बेहद मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है । अघोषित व असीमित बिजली कटौती से विद्युत से जुड़े व्यवसाय व व्यवसायियों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है ।
नगर के सभी व्यापारी संगठनों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि स्थिति को समझते हुवे तत्काल इस पर कार्यवाही करते हुवे आम जनता को राहत दिलाये ।