20 राज्यों में आंधी-बारिश की चेतावनी जारी
नई दिल्ली
मौसम विभाग ने मंगलवार को मध्यप्रदेश-राजस्थान सहित 7 राज्यों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। अगले कुछ दिनों में राजस्थान का तापमान फिर से बढ़ सकता है। तीन से चार दिन में तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। महाराष्ट्र का चंद्रपुर 45.6° के साथ दूसरे दिन देश का सबसे गर्म जिला रहा है।
मध्य प्रदेश में भी गर्मी का दौर जारी है। सोमवार को 27 शहरों में पारा 40 डिग्री या इससे ज्यादा रहा। सीधी फिर 44 डिग्री के तापमान के साथ प्रदेश में सबसे गर्म रहा। वहीं, छत्तीसगढ़ के 4 जिलों में भी हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है।
इधर, मौसम विभाग ने 20 राज्यों में आंधी-बारिश की संभावना जताई है। अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देश के उत्तर-पूर्वी राज्यों में इस हफ्ते इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान है।