लोकल आवक से मोंगरे पर खामोशी
राजकुमार मल
भाटापारा। जयमाला 500 से 5000 रुपए। कार की सजावट 1500 से 7000 रुपए। मई-जून में विवाह की सीमित तारीखों को देखते हुए फूल बाजार ने यह नई कीमत इसलिए तय की हुई है। क्योंकि मांग के अनुरूप फूलों की उपलब्धता नहीं है।
निकाय चुनाव और परिणाम के बाद, दो माह बेहतर की आस में गुजरे। अब यह आस पूरी हो रही है क्योंकि शुभ मुहूर्त की तारीखें करीब आ चुकीं हैं लिहाजा पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और महाराष्ट्र के फूल उत्पादक क्षेत्र से अग्रिम सौदे किए जाने लगे हैं। जहां देश स्तर की मांग पहुंची हुई है।
महंगी पड़ेगी जयमाला
जयमाला। बेहद अहम है इस परंपरा का निभाया जाना लेकिन महंगी पड़ेगी जयमाला की खरीदी क्योंकि जरूरी गुलाब और रजनीगंधा जैसे फूल महंगे हो गए हैं। साथ ही श्रम भी महंगा हो गया है क्योंकि जयमाला बनाने के लिए कुशल हाथ चाहिए। ऐसे में जयमाला में शुरुआती कीमत 500 रुपए बोली जा रही है। अंतिम कीमत 6000 रुपए तक तय कर दी गई है।
कार की सजावट भी महंगी हुई
वर-वधु पक्ष की नजर रहती है दूल्हे की कार पर। इसलिए बीते दो वर्षों से कार की सजावट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यही वजह है कि इस बार कार की सजावट 1500 से 7000 रुपए जैसी उच्च कीमत पर करवानी होगी। आगे भी जा सकता है यह खर्च, जब गुलाब और रजनीगंधा जैसे फूलों की संख्या बढ़ाई गई तो।
गर्म गुलाब और गेंदा
कर्नाटक और महाराष्ट्र से आ रहे हैं गुलाब। जबकि गेंदा की आवक पश्चिम बंगाल से हो रही है। लोकल फूल बाडिय़ों से मोगरा भी आने लगा है। लेकिन चौतरफा मांग है इन सभी फूलों में। इसलिए गेंदा 100 से 150 रुपए किलो पर पहुंच गया है। गुलाब में प्रति स्टिक कीमत 20 से 30 रुपए और रजनीगंधा में 30 से 35 रुपए प्रति स्टिक कीमत बताई जा रही है। अलबत्ता कमजोर मांग की वजह से मोगरा की माला 10 से 50 रुपए पर शांत है।