बेमेतरा
बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के बहिंगा पंचायत के आश्रित ग्राम करही में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बेमेतरा विधायक दीपेश साहू ने बाबा साहब की प्रतिमा का अनावरण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।
इस दौरान विधायक दीपेश साहू ने कहा, “बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर न केवल भारतीय संविधान के निर्माता थे, बल्कि वे सामाजिक न्याय, समानता और शिक्षा के अप्रतिम पुरोधा थे। यह दिन केवल एक जयंती नहीं है, यह एक विचार, एक चेतना और एक क्रांति की स्मृति है। उनका जीवन त्याग, तपस्या और संघर्ष की प्रेरणादायक गाथा है। उनके विचार आज भी हम सबको समाज में एकता और समरसता बनाए रखने की सीख देते हैं। उनके पदचिन्हों पर चलकर ही हम एक समावेशी और सशक्त भारत का निर्माण कर सकते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि आज की युवा पीढ़ी को बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लेकर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए, ताकि वे अपने गांव, राज्य और देश के विकास में सकारात्मक योगदान दे सकें। उन्होंने कहा की बाबा साहब का मानना था कि “शिक्षा वह शस्त्र है जिससे आप दुनिया को बदल सकते हैं।” उन्होंने खुद असंख्य कठिनाइयों का सामना करते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त की और समाज के लिए प्रेरणा बने। कोलंबिया विश्वविद्यालय और लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स जैसे विश्व के प्रतिष्ठित संस्थानों से उन्होंने शिक्षा प्राप्त की, लेकिन अपने ज्ञान को कभी निजी उपलब्धि नहीं बनाया, बल्कि उसे समाज के उत्थान के लिए समर्पित किया l आज जब हम उनकी जयंती मना रहे हैं, तो यह आवश्यक है कि हम उनके दिखाए रास्ते पर चलें। सामाजिक समरसता, समान अवसर, और सबके लिए न्याय – यही उनके विचार थे। हमें भी अपने जीवन में उन मूल्यों को आत्मसात करना होगा, जिनके लिए बाबा साहब ने अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया।
इस अवसर पर अवधेश सिंह चंदेल पूर्व विधायक बेमेतरा एवं मंत्री प्रदेश भाजपा छ.ग., भाजपा जिलाध्यक्ष अजय साहू, हेमा जय दिवाकर, अध्यक्ष ज. पं. बेमेतरा गजानंद साहू जी, अध्यक्ष भाजपा ग्रामीण मंडल बेमेतरा प्रबल सिंह ठाकुर अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति जेवरा , हर्ष वर्धन तिवारी,रीनासाहू, ललिता साहू महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष, ,टोपसिंह टंडन, शक्ति केन्द्र प्रभारी जेवरा,संदीप खरें, पूर्व सरपंच ग्रा. पं. बहिंगा जयकुमारी देवशरण साहू सरपंच,प्रमिला खरें उपसरपंच पिंकी गुप्ता संजू सिँह ओमेश्वरी साहू समस्त पंचगण एवं समस्त ग्रामवासी ग्राम पंचायत-बहिंगा करही उपस्थित रहे l