ED raids- राजस्थान के पूर्व मंत्री खाचरियावास के घर ED की रेड

19 ठिकानों पर पहुंची टीम, रियल एस्टेट निवेश में 48 हजार करोड़ के घोटाले का मामला

जयपुर 

प्रवर्तन निदेशालय (ED) आज जयपुर सहित देश के 19 अलग-अलग ठिकानों पर छापा मार रहा है। राजस्थान में कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे प्रताप सिंह खाचरियावास का आवास भी इसमें शामिल है। सुबह करीब 5 बजे टीमें खाचरियावास के आवास पर पहुंच गई थीं। यह मामला रियल एस्टेट में निवेश का काम करने वाली पर्ल एग्रोटेक कॉर्पोरेशन लिमिटेड (PACL) में हुए 48 हजार करोड़ के घोटाले से जुड़ा है।

ED से मिली जानकारी के अनुसार, प्रताप सिंह और उनके परिवार के लोगों के नाम पर PACL में घोटाले का पैसा ट्रांसफर हुआ था। अधिकांश पैसा प्रॉपर्टी और अन्य सेक्टर में लगा दिया गया।

Related News

पूर्व मंत्री के आवास के सामने गाड़ी खड़ी करके समर्थक नारेबाजी कर रहे थे। पुलिस ने रोका तो समर्थक नाराज हो गए। प्रताप सिंह खाचरियावास ने समर्थकों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
पूर्व मंत्री के आवास के सामने गाड़ी खड़ी करके समर्थक नारेबाजी कर रहे थे। पुलिस ने रोका तो समर्थक नाराज हो गए। प्रताप सिंह खाचरियावास ने समर्थकों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

पूर्व मंत्री के घर छापेमारी की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में जयपुर के सिविल लाइंस स्थित आवास पर समर्थक पहुंच गए। समर्थकों ने इस कार्रवाई का विरोध किया। मौके पर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने पूर्व मंत्री के आवास के बाहर खड़ी समर्थक की गाड़ी को लेकर आपत्ति जताई। उसी गाड़ी पर खड़े होकर समर्थक नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान समर्थकों की पुलिसकर्मियों से बहस भी हो गई।

हालात को देखते हुए ईडी की टीम ने जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉज जोसफ और डीसीपी साउथ दिगंत आनंद से बात की। इसके बाद मौके पर तीन थानों की फोर्स भेजी गई। इस दौरान खाचरियावास भी आवास से बाहर आए और अपने समर्थकों को समझाया। तब जाकर मामला शांत हुआ।

Related News