21 समाज प्रमुख अधिवक्ता मीडिया व्यापारी जनप्रतिनिधि व जिप सदस्य बने साक्षी
सारंगढ़ बिलाईगढ़
सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिला पंचायत के नवनियुक्त अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय ने आज जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर कार्यभार संभाला, पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनका प्रथम दिन था, जब जिला पंचायत के कार्यभार संभालने अध्यक्ष की कुर्सी में विराजमान हुए उसमें भी उन्होंने दिए गए वादे को पूरा करते हुए अपनी कुर्सी के बगल में एक और कुर्सी रखवाया और बिलाईगढ़ के राजा युवराज शरण सिंह को उस पर विराजमान किया और कहा कि मैंने एक राज परिवार को वचन दिया था और आज वह वचन को पूरा कर रहा हूं, मेरे कार्यकाल में आपका हर कार्य मैं और पूरी टीम मिलकर हमेशा सहयोग करेंगे। वहीं जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अजय जवाहर नायक को कुर्सी पर विराजमान कराया और उसके बाद वह विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद अध्यक्ष की कुर्सी में विराजमान हुए जो एक स्वर्णिम ऐतिहासिक पल था और इस पल का सर्व समाज, व्यापारी, अधिवक्ता, मीडिया, जनप्रतिनिधि विभिन्न संगठन और संघ के नेता, जिला पंचायत के सदस्य गण और गणमान्य जन गवाही बने।
जिला पंचायत अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय जी ने सभी आगंतुक जनों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया जो उनकी शालीनता और दूसरों के प्रति हृदय से सम्मान की भावना को प्रदर्शित करता है। वही 21 समाज के अध्यक्ष और प्रतिनिधियों का अधिवक्ता संघ का पत्रकार संघ, सर्व संगठन का उन्होंने विशेष अभिवादन किया और कहा कि आप सभी के विचारों और सारंगढ़ के विकास के प्रति मेरी सजकता होगी, आप सभी को आमंत्रित कर आपके सुझाव लेने और किस तरह से जिला पंचायत और सारंगढ़ का विकास संभव हो पाएगा, यह हमारी ऐतिहासिक पहल है। जनपद अध्यक्ष बनने के बाद सक्रिय राजनीति से दूर रहकर सामाजिक कार्यों और शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर जुड़ा रहा। हमारे जिला पंचायत सदस्य गण और आप सब की उपस्थिति मेरे विश्वास को और ज्यादा बढ़ाती है। मुझे कभी नुकसान का भय नहीं रहा मैं जिला पंचायत अध्यक्ष ही इसलिए बना हूं कि कहीं ना कहीं आम जनता के काम आ सकूं और सभी को साथ लेकर सारंगढ़ का सही मायने में सही विकास कर सकूं। मंत्री ओपी चौधरी जी ने कहा की जिला संघर्ष करके सारंगढ़ वासियों ने बनाया है अब उसे आगे बढ़ाने सवारने की जवाबदारी हमारी है, कुछ लोग होते हैं जो तालाब में खीले कमल फूल को डूबाने के लिए उसमें और ज्यादा पानी डालते हैं लेकिन वह कमल फूल उनकी परवाह न करके और ज्यादा खूबसूरती से खीला हुआ दिखता है ठीक उसी प्रकार मैं डुबाने वालो की बिना परवाह कीये बिना उसे दोष दिए बिना जनहित में आगे बडूंगा।
हमसे कहीं पर भूल चुके कोई गलती हो तो उससे हमें अवगत कारण मैं उसे विरोध नहीं समझूंगा। मैं आप सभी का सर्व संगठन मेरे प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सभी सहयोगियों का सभी सदस्यों का सभी संघ प्रमुख, अधिवक्ता, मीडिया, व्यापारी, सर्व समाज और मेरे साथ कार्य कर रहे छोटे से बड़े कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करता हूं मेरी पार्टी बीजेपी जिसने मुझे लायक समझा यहां तक पहुंचाया और वादा करता हूं कि आप सब सदस्य जहां बैठे है आप सभी जन और सभी सहयोगी आप सब संजय पांडेय है। मैं उस जवाबदारी को निभाने के लिए आपके मार्गदर्शन के साथ तैयार हूं। हमारी सोच हमारे विचार सबको साथ लेकर चलने की है, आप सभी की उपस्थिति मार्गदर्शन सहयोग और आशीर्वाद इसी तरह बना रहे।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने कहा अध्यक्ष के साथ हमारे जिला पंचायत सदस्य गण विकास की राह में निरंतर आगे बढ़ेंगे कुछ नया करने का अच्छा करने का प्रयास रहेगा ताकि हम प्रथम जिला पंचायत निर्वाचित सदस्य अनूठी छाप छोड़ सके आप सभी का धन्यवाद। संचालन अधिवक्ता दीपक तिवारी ने किया।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने उपस्थित जन को सारंगढ़ के विकास को लेकर अपनी बात रखने का अवसर दिया। जहां सर्व समाज से के के बेहार जी, शमशेर सिंह पूर्व विधायक, केराबाई मनहर पूर्व विधायक, ज्योति पटेल जिला भाजपा अध्यक्ष, जगन्नाथ केशरवानी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजेश अग्रवाल, पूर्व नप अध्यक्ष अजय गोपाल, सूरज तिवारी, अरुण यादव, अरविंद हरिप्रिय, खेमराज पटेल पूर्व अध्यक्ष अघरिया समाज, बुद्धेश्वर तिवारी परशुराम सेवा समिति, तोषराम साहु साहू समाज जिला अध्यक्ष, नंदकिशोर केजरीवाल पूर्व चेंबर प्रदेश उपा, राजेश केजरीवाल, मुरली स्वर्णकार, विजय तिवारी अधिवक्ता संघ जिलाध्यक्ष, अमित तिवारी पार्षद, गोल्डी नायक श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष, भरत अग्रवाल पत्रकार, दुर्गा सिंह ठाकुर, राम कु थुरिया, अनुपमा केसरवानी, जिला पंचायत सदस्य राजा युवराज शरण सिंह, विनोद भारद्वाज, लता लक्ष्मे, कैलाश नायक के साथ 21 समाज के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि विशेष रूप से शामिल रहे और बधाईयों के साथ अपने वक्तव्य रखें। वही कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य गण सौहद्रा सिदार, संतोषी अरविंद खटकर, डॉ हरिहर जायसवाल, भगवतीन पटेल, लीलाधर ठाकुर, अधिवक्ता सीमा देबू नंदे, कुलदीप पटेल, विद्या मैत्री, अभय मिश्रा, देव कहार, मुद्रिका राय, मनोज जायसवाल, बरतराम साहू, राजेंद्र साहू, चिंता साहू, रामचरण पटेल, चोखलाल पटेल, श्याम पटेल, संजय अग्रवाल, राजू केसरवानी, मनोज अग्रवाल, रामगोपाल साहू, विशेष सहयोगी गोपेश रंजन द्विवेदी, विजय भूषण पांडे, सत्येंद्र बरगाह पार्षद, दिनेश दादा, जय केसरवानी, अतुल यादव, नयन बेहार, मुनु थवाईत, अक्षत स्वर्णकार, आकाश ठाकुर एवं जिला पंचायत के सदस्य, जनपद सदस्य व महिला नेत्री शामिल रहे।