CG HIGH COURT
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में नया इतिहास लिखा गया. हाईकोर्ट की स्थापना होने के बाद पहली बार किसी न्यायाधीश ने वर्चुअल मोड में मामले की सुनवाई की. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने वर्चुअल मोड सुनवाई की है.
बता दें चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा माता का स्वास्थ्य खराब है जिनके उपचार के लिए वे पिछले कुछ दिनों से लखनऊ में हैं. हालांकि, पारिवारिक जिम्मेदारियों के बावजूद चीफ जस्टिस सिन्हा ने अपनी न्यायिक भूमिका को जारी रखा.
यह भी पढ़ें:Innovative Initiatives: साय सरकार करेगी संवाद से समाधान… 8 अप्रैल से शुरू हो रहा पहला चरण
कोर्ट में लंबित मामलों की बढ़ती संख्या और याचिकाकर्ताओं की परेशानी को देखते हुए, उन्होंने डिवीजन बेंच और सिंगल बेंच के मामलों की सुनवाई जारी रखने का फैसला किया. उन्होंने लखनऊ से ही वर्चुअल माध्यम से जुड़कर सुनवाई की. यह छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के लिए एक अनूठी पहल है, जो तकनीक के माध्यम से न्यायिक प्रक्रिया को निर्बाध बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.