MLA Chaturi Nand: विधायक चातुरी नंद ने उठाया बस संचालकों द्वारा मनमर्जी किराया वसूली का मुद्दा

विधायक चातुरी नंद ने उठाया बस संचालकों द्वारा मनमर्जी किराया वसूली का मुद्दा
  • सरायपाली से रायपुर की यात्रा में बस संचालकों द्वारा यात्रियों से अधिक किराया वसूलने की शिकायत पर लिया संज्ञान
  • सीएम से भेंटकर सरायपाली से रायपुर तक सिटी बस चलाने की रखी मांग

सरायपाली। विधायक चातुरी नंद ने सरायपाली से रायपुर की यात्रा में अधिक किराया वसूलने की मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए विधानसभा में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया।

शून्यकाल की सूचना में विधायक चातुरी नंद ने कहा है कि सरायपाली क्षेत्र रेल सुविधा से अछूता क्षेत्र है जिसके कारण यातायात सुविधाओं के लिए पूरी तरह से निजी बसों पर निर्भर है। क्षेत्र की जनता जिला मुख्यालय महासमुंद से लेकर राजधानी रायपुर तक की यात्रा निजी बसों करते है। निजी बसों के संचालकों द्वारा किराया भाड़ा में मनमाना रवैया अपनाया जाता है और मनमाफिक पैसे की वसूली यात्रियों से की जाती है।

विधायक नंद ने कहा कि सरायपाली से रायपुर तक मेट्रो, साईं, रॉयल सहित अन्य बस संचालकों द्वारा 250 रुपए यात्रा भाड़ा लिया जाता है। इन बस संचालकों द्वारा पिथौरा, तुमगांव, आरंग की यात्रियों से भी रायपुर के दर पर 250 रुपए लिया जा रहा है। यात्रियों द्वारा शिकायत करने पर बदतमीजी और दुर्व्यवहार किया जाता हैं।

उन्होंने कहा कि इन बस संचालकों के द्वारा प्रतिदिन उप डाउन करने वाले महिला शासकीय कर्मचारियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया जाता है और उन्हें किसी प्रकार की राहत नहीं दी जाती है। पिथौरा में बस संचालकों द्वारा निर्धारित राशि से अधिक किराया वसूल कर 2 किमी पहले ही उतार दिया जा रहा है इसकी शिकायत स्थानीय युवकों ने परिवहन विभाग के जिम्मेदार अफसरों से की है उसके बावजूद बस संचालकों द्वारा मनमानी की जा रही है।

विधायक चातुरी नंद ने मुख्यमंत्री से भेंटकर यात्रियों की सुविधा के लिए सरायपाली से रायपुर तक सिटी बस चलाने की मांग भी रखी है ताकि यात्रियों को राहत मिले।