Sakti news- नगर पालिका परिषद सक्ती की प्रथम बैठक में  महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा

 

सक्ती

नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल के नेतृत्व में आज नगर पालिका परिषद सक्ती की प्रथम बैठक नगर पालिका परिषद सक्ती में आहुत की गई।जिसमें महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई और सर्वसम्मति से सभी कार्यों में पार्षदों ने अपनी सहमति प्रकट की।जिसमें मुख्य रूप से निम्न बिंदूओ पर चर्चा की गई।

Related News

महामाई तालाब के चारों और भेजा कब्जा हटाना और महामाई तालाब की सौंदर्यकरण ,साफ सफाई, वार्ड नंबर 11 स्थित शनि मंदिर के बगल गार्डन का नाम माता परमेश्वरी उद्यान के नाम से करने एवं माता परमेश्वरी की प्रतिमा स्थापित करने के संबंध में, वार्ड नंबर 4 बुधवारी बाजार में व्यावसायिक परिसर निर्माण हेतु नगर पालिका को निर्माण एजेंसी बनाने के संबंध में, गायत्री मंदिर से नगर सीमा तक सड़क चौड़ीकरण एवं सौंदर्यकरण के संबंध में,

अग्रेशन चौक में स्थाई रूप से तिरंगा झंडा स्थापित करने के संबंध में, नगर के प्रमुख मार्गो में सी सी टीवी कैमरा लगवाने के संबंध में, नगर की सीमा बी एस एन ल ऑफिस से राज ढाबा तक स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था एवं नगर की खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट को चालू करवाने के संबंध में, मवेशी बाजार को पुनः प्रारंभ करने एवं ठेका करने के संबंध में, नगर पालिका सक्ती में प्लेसमेंट कर्मचारी बढ़ाने हेतु पत्राचार के संबंध में, राष्ट्रीय परिवार सहायता राशि,जाती प्रमाण पत्र,वृद्धा पेंशन,विकलांग पेंशन,सामाजिक सुरक्षा विधवा ,सुखद सहारा पेंशन ,के प्राप्त आवेदन के संबंध में,विचार एवं निर्णय, कचहरी चौक से रेलवे स्टेशन तक बीटी रिनिवल कार्य कराए जाने के संबंध में विचार एवं निर्णय, गोपाल टॉकीज से बैंक और बड़ौदा तक आरसीसी नाली निर्माण के संबंध में विचार एवं निर्णय वार्ड नंबर 11 गायत्री मंदिर के पीछे कन्हार डबरी का गहरीकरण और सौंदर्यीकरण के संबंध में विचार एवं निर्णय, वार्ड नंबर 14 पेट्रोल पंप के सामने गागत डबरी तालाब का सौंदर्यकरण कार्य के संबंध में विचार एवं निर्णय नगर पालिका में विधि सलाहकार नियुक्त करने के संबंध में, वार्ड नंबर 6 कॉपरेटिव बैंक के सामने तालाब का गहरीकरण एवं सौंदर्यकरण के संबंध में, वार्ड नंबर 5 पूरेन्हा तालाब चौपाटी के बगल में व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स निर्माण के संबंध में, ठाकुरमुडा पहुंच मार्ग में सीसी रोड निर्माण के संबंध में विचार एवं निर्णय, सियान सदन को अस्थाई रूप से उपयोग करने हेतु पेंशनर संघ को दिए जाने हेतु, एवं सियान सदन की दुकानों की नीलामी हेतु विचार एवं निर्णय, सामुदायिक भवन का किराए कम करने एवं सुविधाओं के विस्तार हेतु विचार एवं निर्णय बस स्टैंड के मरमत एवं दुकान नीलामी हेतु विचार एवं निर्णय, सिटी डेवलपमेंट प्लान के संबंध में प्राक्कलन तैयार करने हेतु, वित्तीय वर्ष 2025- 2026 बजट के संबंध में विचार, नगर पालिका परिषद सक्ती द्वारा आज प्रमुख रूप से 30 बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें सर्वसम्मति से सभी विषयों पर सहमति बनी है।जिसमें सामुदायिक भवन का किराए को एक दिन का जो पहले 8000 था उसको 5000 किया गया है नीचे मंजिल का तथा ऊपरी मंजिल का किराया 7000 था जिसको 3000 किया गया इस प्रकार पहले 15000 एक दिन का किराया लगता था जो अब 8000 दोनों मंजिल लेने वाले को देना होगा।महेश अग्रवाल को नगर पालिका सक्ती का विधिक सलाहकार बनाने का निर्णय सर्वसम्मति से पास किया गया। बाकी सभी विषयों पर नपा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, एवं सभी पार्षदों विधायक प्रतिनिधि की सहमति से आपसी सहमति बनी है

बैठक होने के बाद अब नगर में विकास के काम नजर आने लगेंगे और नगर में विकाश कार्य धरातल पर दिखने लगेंगे।नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि आज की प्रथम बैठक में मेरे पूरे नगर पालिका परिवार के पूरे उपाध्यक्ष पार्षद अधिकारी कर्मचारी सभी मौजूद रहे और सभी ने नगर विकास के लिए अपनी अपनी राय रखी और नगर की जनता को इस गर्मी में पानी की कोई तकलीफ मत हो इस पर भी चर्चा की गई और इसका निराकरण भी निकाला गया और सभी की सहमति से सभी कार्यों में आपसी सहमति बनी और जल्द से जल्द नगर में विकाश कार्यों की गंगा बहने लगेगी।

बैठक में नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी पुनीत वर्मा, इंजिनियर नायक, एवं शयन वैभव,इब्राहिम, राजू,सोनवानी, धरम,सहित पूरे नगर पालिका के कर्मचारी मौजूद रहे।

Related News